जिंदगी किसी काली सियाही
से लिख रही है मुझको
कोइ मिट्टी का बर्तन हो जैसे
कुछ रंगों का इंतज़ार है जिसको
एक सौदा था
कुछ रंगों की ख्वाहिश थी
उन रंगों में एक काला भी था
ये ख्याल न रहा हमको
अब जिरह भी करूँ तो किस्से
अब वफाह की उम्मीद भी किस्से
मेरा जिंदा अब थक चला
एक बेबसी रही और बह चला
जहाँ ये भीढ़ ले जाए
कहाँ ये भीढ़ ले जाए
मैं खुद बे-निशाँ हूँ अबतो
मेरे हालात अब बेरंग हो चले
नाउम्मीद अब जुदा हो चले
तमन्ना भी हमें
बे-वफाह करारे है
उतरे है कांधों से
और तलाशे है किसी और को
कुछ आँसू और सूख गए
कुछ आँसू और भीग गए
एक सैलाब अब ऊफ्फान पे है
दिल का बाँध अब टूटे
ये खौफ में है
जिंदगी तेरी अनबन
मुझे मेहेंगी पढ़ी
खुशी न सही
तमन्ना भी हमें
बे-वफाह करारे है
उतरे है कांधों से
और तलाशे है किसी और को
कुछ आँसू और सूख गए
कुछ आँसू और भीग गए
एक सैलाब अब ऊफ्फान पे है
दिल का बाँध अब टूटे
ये खौफ में है
जिंदगी तेरी अनबन
मुझे मेहेंगी पढ़ी
खुशी न सही
एक मुस्कान ही दिला अब तो
No comments:
Post a Comment